इटारसी। शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह मरीज भी हाजी मंजिल मोहल्ला से है। अभी कुछ देर पूर्व प्राप्त रिपोर्ट में एक मरीज पॉजिटिव और एक नेगेटिव है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि आज आयी रिपोर्ट में एक महिला और पॉजिटिव और एक नेगेटिव है। इस तरह अब इटारसी शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16 पहुंच गयी है। इससे पहले हेल्थ बुलेटिन जारी करने के समय कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी। जबकि आज इटारसी से 25 नये सेंपल भेजे हैं। इटारसी से पूर्व से भेजे गये आधा सैंकड़ा से अधिक सेंपल की रिपोर्ट भी अब तक अप्राप्त है।
Ultimate awesome knowledge full story about itarsi city.thisis helpful portal.