इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम कांदई कला में एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कांदईकला निवासी राजू पिता रमेश पन्नाम ने सूचना दी कि उसके पिता रमेश पिता नन्हेंलाल 50 वर्ष की पानी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। इसी तरह से केसला थानांतर्गत एक व्यक्ति आदिवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना कार्पोरेशन के जंगल कंपाउड की है। पुलिस को सरदार पिता कुश्तीराम आदिवासी ने सूचना दी है कि हरिदास पिता सुखवीर निवासी ग्राम खोरा ने जंगल में फांसी लगा ली है।