इटारसी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बुलायी गई एक अति महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले जिले के पंद्रह स्कूलों के प्राचार्यों की दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में उनसे जवाब मांगा गया है। यह बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे से शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में बुलायी गई थी, जिसमें समस्त प्राचार्य, सहायक संचालक शिक्षा, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को शामिल होना था।
जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल ने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं में बहुत कम वक्त रह गया है। बच्चों का परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके, इसके लिए भोपाल में शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव शिक्षा, आयुक्त लोक शिक्षण ने दो दिवसीय मैराथन बैठक में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि वे अपने-अपने जिलों में बैठक करके सभी की जिम्मेदारी तय कर दें।
दरअसल, वार्षिक परीक्षाओं को बहुत कम वक्त शेष है। शेष समय का कैसा सदुपयोग करें, ताकि परिणाम बेहतर आए, इस पर इस बैठक में बातचीत करनी थी। आठवी और पांचवी की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होनी है। कौन बच्चा, कितना कमजोर है, उसमें सुधार के लिए क्या कदम उठाए जाएं, दसवी और बारहवी की परीक्षा में करीब एक माह का समय बचा है। दोनों बोर्ड परीक्षा के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जाए, इन सब मुद्दों को लेकर राज्य के निर्देश पर यह बैठक की गई थी। सभी को 30 जनवरी को बैठक में उपस्थित होने के लिए पत्र जारी किये थे, लेकिन पंद्रह प्राचार्य अनुपस्थित रहे जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया है।
इनको जारी किये शोकॉज नोटिस
जेपी सोनी, प्राचार्य शासकीय उ.उ.मा. विद्यालय पिपरिया, श्रीमती एस बाधवा, प्राचार्य प्राचार्य शासकीय उ.उ.मा. विद्यालय बनखेड़ी, श्रीमती गायत्री सोनी प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा, श्रीमती यमुना गुप्ता, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल राईखेड़ी, श्रीमती लीला कनेसरा, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल नगर पालिका पिपरिया, श्रीमती शोभा दीवान, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, एलएल सुलेखिया प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल देशमोहनी, डीके चौहान, प्रभारी प्रचाय्र शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निभौरा, रामप्रताप पटेल, प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चदेरी, कमलेश वर्मा, प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल अजनेरी, हेमंत भट्ट, प्रभारी सहायक संचालक विकासखंड सोहागपुर, विजय सिंह रघुवंशी प्रभारी सहायक संचालक सिवनी मालवा ब्लाक, एके कुम्भारे प्रभारी सहायक संचालक बनखेड़ी ब्लाक और श्रीमती साधना बिलथरिया प्राचार्य शासकीय उ.उ.मा. विद्यालय होशंगाबाद।