इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर कालेज में एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेला 16 फरवरी 2017 को आयोजित किया जाएगा। मेले में विद्यार्थियों को स्वरोजगार से संबंधित जानकारियां, कॅरियर से संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा तथा विभिन्न संस्थाओं के द्वारा प्लेसमेन्ट हेतु विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया आयोजित होगी। यह कॅरियर अवसर मेला मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा प्राचार्य डॉ. प्रमोद पगारे की अध्यक्षता में होगा। इस मौके पर अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी, अभिषेक गेहलोत विशेष अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के नियमित छात्र/छात्राओं, भूतपूर्व छात्र/छात्राओं के अलावा स्थानीय कोई भी बेरोजगार अभ्यार्थी रोजगार के लिए प्लेसमेन्ट देने हेतु आयी सस्थाओं को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को इन्टर्नसिप हेतु अनेक शासकीय एवं अशासकीय सस्थाओं से संपर्क करने का अवसर भी प्राप्त होगा।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित यह मेला महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संपन्न होगा। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल का कहना है कि महाविद्यालय में जारी 18 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी ब्यूटी पार्लर, मेंहदी कला एवं रंगोली कला के साथ-साथ एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन चुनौती पूर्ण है जो कि शासन के मंशानुसार सफलता पूर्वक आयोजित कर लिया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एक दिनी कॅरियर अवसर मेला 16 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com