इटारसी। केसला थाना अंतर्गत एक आदिवासी ने पलास के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है जबकि दूसरे की मृत्यु नदी में डूबने से हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही घटनाएं 2 सितंबर की रात को हुई हैं जिनमें रविवार को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पहली घटना में कोमल कुमरे के खेत में हरियाणा ढाबे के पीछे भैयालाल इरपाचे 55 वर्ष ने पलास के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। घटना का कारण अज्ञात है। मृतक के बेटे मुकंदी इरपाचे 19 वर्ष ने केसला पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम रविवार को दोपहर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी में किया गया।
दूसरी घटना में एक व्यक्ति की धार नदी में डूबने से मौत हो गई। फरियादी राजू पिता नानूदाम दाडेकर 26 निवासी भिलाड़ी महू ने केसला पुलिस को जानकारी दी है कि सादराम पिता रम्मलू दाड़ेकर 50 वर्ष की उसके घर के पीछे धार नदी में डूबने से मौत हो गई। केसला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम इटारसी के शासकीय अस्पताल में किया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एक ने लगाई फांसी, दूसरे की डूबने से मौत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com