एक मस्जिद में 3 लोग पढ़ेंगे नमाज

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुलिस थाना परिसर में आज माहे रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर शहर की विभिन्न मस्जिदों के इमाम, मुस्लिम समाज के सदस्यों सहित एसडीएम सतीश राय, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार रितु भार्गव, एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, टीआई दिनेश सिंह चौहान, सीएमओ सीपी राय आदि मौजूद थे।
चर्चा में प्रशासन और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मुस्लिम कमेटी सचिव समीर खान, जामा मस्जिद से जमील खान, नूरानी मस्जिद से यूसुफ, हुसैनी मस्जिद, नयायार्ड मस्जिद के अलावा शहर की करीबन 14 मस्जिद के  प्रतिनिधियों के बीच तय किया गया है कि मस्जिद में केवल तीन लोग मौलवी, मोज़िन और एक अलग से व्यक्ति नमाज के वक्त मौजूद रहेंगे। रमजान में चूंकि मुस्लिमों का रोजा होता है और शाम को अफ्तारी के वक्त फलों की जरूरत होती है, ऐसे में एक थोक फल विक्रेता की यह जिम्मेदारी तय की गई है कि वह समाज के लोगों को फल मुहैया कराये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!