इटारसी। रेलवे स्टेशन से रेलवे कालोनी नयायार्ड जाने वाले मार्ग की मरम्मत प्रारंभ हो गई है। अभी पिछले वर्ष ही इस रोड का निर्माण कार्य कई दिनों के लंबे इंतजार और रेलवे के कर्मचारी संगठनों के आंदोलनों के बाद किया गया था। रोड का निर्माण कार्य इतना घटिया था कि कुछ ही माह में महज आधा किलोमीटर की रोड का एक हिस्सा जगह-जगह से उखडऩे लगा था और इस पर धूल उडऩा शुरु हो गई थी। पिछले दिनों भोपाल में हुई सांसदों की बैठक में सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने इस रोड का मामला उठाया था। इसके बाद इस रोड की मरम्मत का काम प्रारंभ हो गया है। सीमेंट कांक्रीट की इस रोड पर धूप उडऩे से बचाने के लिए अब डामर की परत चढ़ाई जा रही है।