एडशिनल एसपी ने किया मौका-मुआयना

Post by: Manju Thakur

आई को दी श्रद्धांजलि
इटारसी।
पिछले दिनों गांधीनगर में सुमति पत्नी गोपाल शंकर कुलकर्णी (आई) ८० वर्ष की हत्या के मामले में एडिशनल एसपी शशांक गर्ग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर के अंदर के बारीकी से पूरे कमरे का मुआयना किया। उनके साथ एसडीओपी अनिल शर्मा भी थे। एसडीओपी ने बताया कि सीसीटीव्ही कैमरों की बारीकी जांच की गई है। आरोपी के करीब हैं शीघ्र ही आरोपी को it12117 (3)गिरप्तार किया जाएगा।
आई को दी श्रद्धांजलि
सुमति कुलकर्णी को श्रद्धांजलि देने के लिए मोहल्ले और भजन मंडल की महिलाओं के साथ शहर के लोगों ने आज शाम जयस्तंभ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर सभी ने शहर में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई और आई के हत्यारे को पकडऩे की मांग की।

error: Content is protected !!