इटारसी। केसला पुलिस ने नेशनल हाईवे किनारे ग्राम धांसई के पास स्थित छत्रपाल ढाबा से 44 क्वार्टर देसी शराब और बीयर की 4 बोतलें जब्त की है। जब्त शराब दस लीटर 500 एमएल है, जिसकी कीमत 3240 रुपए बतायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हाईवे किनारे ढाबों पर जमकर शराब परोसी जाती हैं, कई बार पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन ये लोग फिर अपना यह गोरखधंधा चालू कर देते हैं। केसला पुलिस के अनुसार ढाबा पर रात करीब पौने 9 बजे कार्रवाई की गई है। मामले में विनोद कुमार केमतानी पिता गोकलदास केमतानी 40 वर्ष निवासी प्रतापनगर जमवाड़ी रोड माता चौक खंडवा के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी हाल में छत्रपाल ढाबा धांसई में ही रहता है।
धौंखेड़ा से कच्ची शराब जब्त
इटारसी पुलिस ने बिरजू किराना दुकान के सामने ग्राम धौंखेड़ा से भी कच्ची शराब जब्त करएक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कैलाश पिता कन्छेदीलाल काकोडिय़ा 36 वर्ष, निवासी धौंखेड़ा के पास से तीन लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। एकता चौक से भी कोतवाली पुलिस ने 22 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार एकता चौक के पासे से राहुल पिता राकेश तिवारी 22 वर्ष, निवासी एकता चौक के पास से 1120 रुपए कीमत की देसी प्लने शराब जब्त की है।