इटारसी। नेशनल हाइवे 69 पर सुखतवा-सहेली रोड के पास एक ट्रक ने मोटर सायकल को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन युवक थे जो सुखतवा से इटारसी की ओर आ रहे थे। घटना में बोरखेड़ा निवासी अरुण दमाड़े 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके चचेरे दो भाई राजेश कटारे 28 वर्ष और दिनेश कटारे 25 वर्ष घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। दोनों घायलों को केसला पुलिस ने सुखतवा अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बाइक राजेश कटारे चला रहा था।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एनएच 69 पर सड़क हादसा, एक की मौत, दो जख्मी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com