एनएसयूआई का विरोध : श्री विजयलक्ष्मी आईटीआई की बढ़ी मुश्किलें

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गणतंत्र दिवस पर भाजपा के खिलाफ शपथ दिलाकर विजयलक्ष्मी आईटीआई की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल आईटीआई के प्राचार्य केके तिवारी ने भाजपा के खिलाफ शपथ की घटना को एनएसयूआई की बदमाशी बताकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया था। एनएसयूआई का नाम आने के बाद आज छात्र नेताओं ने आईटीआई के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वे प्राचार्य केके तिवारी ने मिलना चाह रहे थे, लेकिन आज प्राचार्य पहुंचे ही नहीं।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्य प्राचार्य द्वारा एनएसयूआई पर लगाए आरोपों के लिए माफी मांगने के लिए पहुंचे थे। प्राचार्य ने शहर से बाहर होने की बात कहकर मुलाकात होने पर असहमति जतायी।

it290117 2

आईटीआई के सामने नारेबाजी करके एनएसयूआई के कार्यकर्ता सीधे थाने पहुंचे और केके तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए टीआई आरएस चौहान को आवेदन दिया है। एनएसयूआई के नेता हिमांशु बाबू अग्रवाल ने कहा कि श्री तिवारी ने भाजपा नेताओं के दबाव में हमारे संगठन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है, यह हमारे सम्मान के खिलाफ है, उनको सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो आगामी दिनों में हमें कुछ कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। छात्र नेता ब्रजेश सेंगर ने कहा कि यदि केके तिवारी के पास ऐसा कोई प्रमाण है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ शपथ करायी है तो वे इसकी नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए, एनएसयूआई ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ आईटीआई प्रबंधन के साथ थाने चलेगी।
प्रदर्शन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, सेवादल जिल संगठक शेष मेहरा, विक्रमादित्य तिवारी, सर्वप्रीत भाटिया, अजय अहिरवार, गोल्डी बैस, छात्र संघ उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, सतीश बैस, शेख एजाज, अजय भदौरिया, गौतम सोलंकी, कपिल अहिरवार, रोहित कटारे, राहुल कुशवाह, आकाश भदौरिया, संजू मेहरा, रामशरण भदौरिया, सोनू भदौरिया सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता मौजूद थे।

error: Content is protected !!