दोनों पक्षों को कागजात के साथ बुलाया
इटारसी। शहर के वार्ड 27 में सार्वजनिक रास्ते को लेकर संघर्ष करने वाले नागरिकों और रास्ते पर अपना निजी दावा करने वाले परिवार से आज एसडीएम ने जाकर मुलाकात की और दोनों पक्षों को उनके दावे के कागजात लेकर अपने कार्यालय बुलाया है।
एसडीएम ने तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक के साथ आज मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने आरआई को निर्देश दिए हैं कि प्लाट की रजिस्ट्री लेकर स्थान की नपती की जाए। इसके बाद ही निर्धारण किया जाएगा। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि रास्ते पर दावा करने वाले परिवार और जो मकान बना रहा है, उसका भी आवेदन आया है। मौके पर जाकर स्थिति देखी और आरआई को निर्देश दिए हैं कि वैध कागजों को देखकर नपती करे। जो दावेदार हैं, वे अपने-अपने पक्ष के कागज लगाएंगे और नपती होगी इसके बाद ही कुछ किया जाएगा।