इटारसी। नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष गौर ने सोमवार को शाम करीब साढ़े छह बजे सिटी थाने पहुंचकर निरीक्षण किया। अपने पहले निरीक्षण में एसपी श्री गौर ने अपराधों को लेकर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान से करीब आधे घंटे विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात पत्रकारों से चर्चा की।
मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने बताया कि सिटी थाने में लंबे समय से पेंडिंग अपराधों का जल्द निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी समय में अपने साथी कर्मचारियों से चर्चा करके उनकी समस्याएं जानी जाएंगी और उनकी निराकरण कराया जाएगा। हम अपने स्टाफ से चुनौतियां और समस्या पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निबटान हो, यह प्रयास किये जाएंगे। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिला मुख्यालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, दूसरे चरण में जल्द ही शहर में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएंगे। बल की कमी पर ध्यान दिलाने पर उन्होंने कहा कि हमारे स्तर पर जो भी प्रयास संभव होंगे, हम करेंगे। पुराने अपराधों के निकाल के लिए पुन: परीक्षण करके जल्द निबटान होगा। सट्टे एवं अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सिटी थाना परिसर में सालों से जब्त वाहनों के निराकरण के लिए थाना प्रभारी श्री चौहान को निर्देशित किया।
एसपी ने किया थाने का निरीक्षण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
