इटारसी। सुमति कुलकर्णी अंधे कत्ल में पुलिस को मिली सफलता पर आज एसपी का सम्मान नवग्रह दुर्गा मंदिर समिति ने किया है। आज एसपी से दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। श्री पगारे ने बताया कि 19 जून को शाम 5 बजे दुर्गा नवग्रह मन्दिर परिसर में एसपी सहित पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का सममान किया जाएगा।
अभाविप ने भी सम्मान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज पुलिस प्रशासन का सम्मान किया। अभाविप के नगर मंत्री श्याम गालर ने बताया कि सुमति आई हत्याकांड में खुलासे के लिए पुलिस प्रशासन ने जो सजगता दिखाई उसके लिए पुलिस का सम्मान किया गया है। इस अवसर पर सतीश नागले, मयूर मालवीय, उमेश मसकोले, चंद्रकांत मेहरा, दीपराज चौरे, सचिन चौरे, मयंक महालहा, सौरभ मेहरा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एसपी से मिले श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर के सदस्य
For Feedback - info[@]narmadanchal.com