ऑस्ट्रेलियन दल ने शहर में रहकर जानी देश की संस्कृति

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रोटरी फ्रेन्डशिप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेलिया रोटरी क्लब से रोटेरियन इंडिया आए हैं। इटारसी रोटरी क्लब होस्ट क्लब है। ऑस्ट्रेलियन रोटेरियन ने 2 दिन इटारसी में बिताए और इटारसी के रोटेरियन के घर पर रहकर यहां की संस्कृति को समझा।
ऑस्ट्रेलियन रोटेरियन के सम्मान में रोटरी क्लब इटारसी ने उनके मनोरंजन के लिए 6 फरवरी को तवा डैम एवं सांवरिया ढाणी लेकर गाए। दूसरे दिन शुक्रवार को इटारसी का शांति धाम दिखाया। वहां पर ऑस्ट्रेलिया से पधारे रोटेरियन एवं इटारसी के रोटेरियंस ने वृक्षारोपण किया। रोटरी इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के 10 रोटेरियन जिसमें 8 महिला दो पुरुष थे, उन्होंने श्मशान घाट के विकास कार्य देखे। रोटरी अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं सचिव पंकज गोयल ने उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल ने सन 2011 से अभी तक जनभागीदारी समिति द्वारा किए कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के रोटरी मेंबरों का पुष्पगुच्छ से स्वागत भी किया। जनभागीदारी समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे, प्रमोद बवेजा, संदीप खंडेलवाल, ललित अग्रवाल, रामनाथ चौरे, नवनीत कोहली आदि उपस्थित थे। शांति धाम के मैनेजर घनश्याम तिवारी माली एवं सफाई कर्मियों से भी दल ने मुलाकात की। दल को सरकारी अस्पताल स्थित रोटरी गार्डन एवं रोटरी डायलिसिस सेंटर दिखाया। इसी तरह से रोटरी वृद्धाश्रम एवं रोटरी के अन्य प्रोजेक्ट दिखाये। सभी को इटारसी शहर का गौरव जयस्तंभ चौक, सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्टेच्यू एवं अपना इटारसी शहर भ्रमण कराया। सारे ऑस्ट्रेलियंस को इटारसी के आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य एवं रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क प्रोजेक्ट बहुत ही पसंद आए। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, सचिव पंकज गोयल, कोषाध्यक्ष मेघराज राठी, प्रमोद बवेजा, संदीप खंडेलवाल, ललित अग्रवाल, रितेश शमार्, रामनाथ चौरे एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!