इटारसी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित 17 से 21 मार्च ओल्ड पेंशन बहाली के लिए एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ विरोध सप्ताह अंतर्गत आज 21 मार्च को डीआरएम आफिस भोपाल में गेट मीटिंग में एनपीएस और यूपीएस के विरोध प्रदर्शन किया गया।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे के आव्हान पर आज जोनल कोषाध्यक्ष कमलेश परिहार, पीपी मौर्य, अनिरुद्ध सोनी, डिंपल नायर, आलोक त्रिपाठी, प्रीतम तिवारी, नितिन परमार, परमजीत, यूथ विंग महामंत्री संजय कटारे, राजीव, अजय सेन, जितेंद्र पटेल, दीपक मालवीय, एसके भैसारे, सिद्धनाथ, राहुल सिंह, रवि चौबे, दीपक राय, संतोष मालवीय, मनोज लोधी, अंकित श्रीवास्तव, रोहित कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में एनपीएस यूपीएस के लिखित पैरो को जलाया।
भारी पुलिस प्रशासन के विरोध के पश्चात गेट मीटिंग में मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि महामंत्री अशोक शर्मा हर समय रेलवे कर्मचारियों के हित में कार्य करते आए हैं। तिरंगा झंडा यूनियन केवल रेलवे कर्मचारियों को जो वर्ष 2004 के पश्चात भर्ती हुए हैं, उनको ओल्ड पेंशन स्कीम दिलाने के लिए प्रयास है, जबलपुर जोन के हर डिपो में इटारसी इंजीनियरिंग, सीएंडडब्लयू डीजल शेड, स्टेशन क्षेत्र एवं लॉबी के सामने हर डिपो में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए गेट मीटिंग का आयोजन किया एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। उक्त जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने दी है।