इटारसी। स्कूलों की 14 वर्ष के अंदर की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता विदिशा में 18 सितंबर से आयोजित है। इसके लिये नर्मदापुरम संभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में इटारसी से जीनियस प्लानेट स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र ओवेश पिता अफजल खान का चयन हुआ है।
ज्ञात हो कि होशंगाबाद, बैतूल एवं हरदा जिले की संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता होशंगाबाद में थी। इन तीनों जिले से प्रतिभावान खिलाडिय़ों का चयन कर एक नर्मदापुरम संभाग की टीम बनाइ है जिसमें ओवेश का चयन हुआ है। संभाग का प्रतिनिधित्व करने पर स्कूल के संचालक मो जाफर सिद्दीकी ने कहा कि ओवेश ने इटारसी का नाम रोशन कर स्कूल को भी गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सुनील सचान, मनीता सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला, संभाग टीम एवं जीनियस एकेडमी के कोच अर्पण दुबे, स्कूल के समस्त स्टॉफ एवं समस्त अभिभावकों ने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ओवेश खान का राज्य स्तरीय क्रिकेट में चयन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com