इटारसी। नगर पालिका की स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की टीम ने सभापति राकेश जाधव के नेतृत्व में बाजार जाकर उन दुकानदारों की आरती उतारी और तिलक किया जिनकी दुकान के सामने कचरा मिला या जिन्होंने बीती रात को सड़क पर कचरा डाल दिया था।
टीम ने आज ऐसे आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को तिलक कर उनकी आरती उतारी और आगे से कचरा सड़क पर नहीं फैकने की समझाइश भी दी और उनको शपथ दिलायी। पं. राजकुमार शर्मा आरती की थाली लेकर साथ चल रहे थे। इस दौरान किराना, गुड़ विक्रेता, फल विक्रेता, पान की दुकान, फूल माला की दुकान, जूतों की दुकानदारों के पास टीम पहुंची और उनके सामने कचरा मिलने पर उनको तिलक किया और आरती उतारी। इन दुकानदारों ने अपनी गलती मानी और शपथ ली कि वे अब आगे से स्वयं कचरा नहीं करेंगे और लोगों को भी कचरा नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कचरा फैकने वालों की आरती उतारी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com