कच्ची और देसी अवैध शराब जब्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुलिस ने ईरानी डेरा पत्ती बाजार, सूरजगंज और साईं फार्चून सिटी के पास से अवैध शराब जब्त कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मिली जानकारी के अनुसार ईरानी डेरा पत्तीबाजार रोड से रानी उर्फ हनीफा पति राज अली 40 वर्ष से पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की।
इसी तरह से सूरजगंज चौराहे के पास से सोनू पिता फूलचंद कहार 24 वर्ष से 20 पाव देसी प्लेन जब्त की जिसकी कीमत 15 सौ रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने साईं फाच्र्यून सिटी के सामने सोनासांवरी से मंगल सिंह पिता खडग सिंह 27 वर्ष निवासी आदमगढ़ होशंगाबाद से 70 पाव देसी प्लेन जब्त की जिसकी कीमत 35 हजार रुपए बतायी जा रही है। आरोपी से बाइक एमपी 05, एमवी 5203 भी जब्त की है।
इधर एलकेजी कालोनी के पास सोनासांवरी नाका से पुलिस ने बृजेश पिता रामविलास यादव निवासी ग्राम बुधवाड़ा के पास से 33 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 1750 रुपए बतायी जा रही है।

error: Content is protected !!