इटारसी। पुलिसअधीक्षक एमएल छारी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, एसडीओपी इटारसी उमेश द्विवेदी के निर्देशन में इटारसी पुलिस ने गरीबी लाइन, कुचबंदिया मोहल्ला इटारसी में छापामार कार्यवाही करते हुए 06 लोगो क्रमशः सुरेश पिता मोहनलाल कुचबंदिया उम्र 40 वर्ष गरीबी लाइन, फूलवती पिता मोहनलाल कुचबंदिया उम्र 50 वर्ष गरीबी लाइन, मीना पति रामभरोसे कुचबंदिया 50 वर्ष गरीबी लाइन इटारसी, हीराबाई पति राजेंद्र कुचबंदिया उम्र 45 वर्ष नि गरीबी लाइन, प्रदीप पिता लालचंद्र कुशवाह 22वर्ष पीपल मोहल्ला, सुरेश पिता मोहनलाल कुचबंदिया 40 वर्ष नई गरीबी लाइन इटारसी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 30 लीटर से अधिक कच्ची शराब जब्त की है तथा करीबन 200 किलो महुआ लहान नष्ट किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कच्ची शराब जब्त कर महुआ लहान किया नष्ट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com