कटनी, छिंदवाड़ा के मजदूरों को भेजा उनके घर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम कलमेशरा से 24 और धुरपन से 8 मजदूरों को उनके घर कटनी और छिंदवाड़ा भेजा गया है। उनको भेजने के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई थी। पुलिस प्रशासन के साथ ही ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य विभाग की मदद से उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। ये मजदूर पैदल अपने घरों को जा रहे थे। उनको यहां रोककर स्वास्थ्य परीक्षण किया और भोजन कराने के बाद मुख्यमंत्री की योजना अनुसार दो बसों की व्यवस्था करके कटनी और छिंदवाड़ा पहुंचाया गया।
उल्लेखनीय है कि रेलवे के वेल्डिंग प्लांट के पास लेबरों को रोका गया था। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे जलगांव से पैदल निकले हैं, कभी रोड तो कभी रेलवे लाइन के किनारे चलते हुए यहां तक पहुंचे। इनको रास्ते में कुछ जगह लोगों ने खाना भी खिलाया। मेडिकल टीम से डॉ. विनीता एवं सचिव श्रीमती सोनू साहू ने स्वास्थ्य जांच की कार्रवाई कर इनको सूचीबद्ध किया और प्रशासन को आरपीएफ थाना प्रभारी श्री मीणा ने सूचना दी। एसडीएम सतीश राय, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, जनपद सीईओ वंदना कैथल के सहयोग से इन लोगों को अलग-अलग बसों से उनके घरों को भेजा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!