बनखेड़ी। माँ विजयासन धाम पुरैना रंधीर मे विगत 17 वर्षो से जवारे व श्री दादा जी कुटी का आयोजन किया जाता है। वर्तमान मे वैश्विक महामारी कोविड19 की राष्ट्रीय विपदा के कारण आयोजन को गृह मे सीमित कर भंडारे के स्थान पर जरुरतमंदो व असहाय वृद्धों को राशन वितरण किया तथा मंदिर को बंद कर कोरोना वायरस की सावधानी, बचाव के उपाय सम्बंधी फ्लेक्स लगाकर जागरूक किया। उक्ताशय की जानकारी देते हुये समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र उपाय है सोसल डिस्टेंस है और गांवो मे इसका पालन भी किया जा रहा है।
कन्या भंडारे के स्थान पर दरिद्र नारायण सेवा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
