इटारसी। कांग्रेस संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गंजबासौदा की एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश की हर पंचायत में गौशाला बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा गौ माता के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें तो करती है पर जमीन पर कुछ नहीं करती। सैकड़ों गौमाता रोज मर रही हैं, हम गौमाता को तड़पते नहीं देख सकते इसलिए सरकार में आते ही व्यवस्थित रूप से प्रत्येक पंचायत में गौशाला का निर्माण कराया जाएगा।
श्री जैन ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में इस बात का भी समावेश किया जाए कि सरकार आने पर भाजपा शासन में सरकारी अनुदान पर कागजों पर चलने वाली गौशालाओं की जांच कराई जाएगी। होशंगाबाद विधानसभा मीडिया प्रवक्ता शैलेंद्र पाली ने कहा कि इटारसी में तो गौशाला है ही नहीं। सड़कों पर गौ माता भटकती रहती हैं। बरसात में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है। पाली ने नागरिकों से भी अनुरोध किया कि कांग्रेस के इस वादे पर अपनी मोहर लगाएं ताकि हम गौ माता के साथ पशुधन की भी रक्षा कर सकें जिससे हमारे ग्रामीण अंचलों मैं पशुधन आधारित व्यवसाय को मदद मिलेगी।