- उपार्जन केन्द्रों में प्रतिदिन गेहूं उपार्जन एवं भुगतान की जानकारी दी जाए
- 31 मार्च से पूर्व सभी कार्यालय ई-ऑफिस सिस्टम से ही कार्य करें
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में निर्देश दिए कि जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूल अवकाश के दिनों को छोड़कर समय पर नियमित रूप से खुलें। सभी शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों में समय पर उपस्थित रहे। कमिश्नर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी को निर्देश दिए कि वह गेहूं उपार्जन केन्द्रों में प्रतिदिन की जा रही गेहूं खरीदी एवं किसानों को हो रहे भुगतान की जानकारी प्रतिदिन नियमित रूप से देना सुनिश्चित करें। सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, छाया एवं बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 31 मार्च से पूर्व अपने कार्यालय में ई ऑफिस सिस्टम प्रणाली को शुरू करा दें एवं ई ऑफिस सिस्टम से ही कार्य करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में हार्ड कॉपी नहीं ली जाएगी।
श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री मछुवारा समृद्धि योजना के तहत अब तक किए जा रहे कार्यों के प्रति नाराजी जताते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री मछुवारा समृद्धि योजना में शत् प्रतिशत दिए लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। झींगा पालन के कार्य में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति न होने पर नाराजी जाहिर कर निर्देश दिए कि समय सीमा में सभी कार्य सुचारू रूप से करें। जिला मत्स्य अधिकारी हरदा द्वारा अब तक दिए लक्ष्य के प्रति शत-प्रतिशत प्रगति न लाने पर नाराज हुए। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉ. मनीष गर्ग को निर्देश दिए कि वे आयुष्मान आरोग्य भारत मिशन के तहत 70 प्लस व्यक्तियों के बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाएं। सभी विभागों में कर्मचारियों को पात्रतानुसार समय मान वेतन मान प्राथमिकता से दिए जाने एवं समय मान वेतनमान का अनुमोदन कोष एवं लेखा से कराकर एरियर्स की राशि देने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के तहत किया जा रहे हर-घर नल कनेक्शन की धीमी गति पर नाराजी व्यक्त की और कहा कि प्रतिदिन किए जाने वाले नल कनेक्शन का कार्य जो धीमी गति से चल रहा है, इसमें तेजी लाते हुए 31 मार्च तक और अपेक्षित प्रगति लाई जाए। उन्होंने अनु उपयोगी खुले बोरवेल एवं कूप के गड्डों को बंद करने के निर्देश दिए और कहां की इससे यदि कोई संभावित दुर्घटना होती है तो संबंधित व्यक्ति पर नियम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कमिश्नर श्री तिवारी ने गत दिवस अपर मुख्य सचिव द्वारा बैठक में दिए निर्देशों का पालन कर सभी अधिकारियों को पालन प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने आईटीआई महाविद्यालय में महिलाओं के लिए रिजर्व 30 प्रतिशत सीटें जो रिक्त हैं, भरने के निर्देश दिए और कहां की इसके लिए बालिकाओं एवं महिलाओं के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और उन्हें आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में अपर आयुक्त आरपी सिंह जादौन, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर एवं सभी संबंधित संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।