करवा चौथ पर सास ने मांगी सोने की चेन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। महर्षि कालोनी निवासी एक युवती ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज करायी है। युवती की शादी भोपाल में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महर्षि कालोनी इटारसी निवासी युवती सोनल 28 वर्ष की शादी भोपाल निवासी प्रतोष गुप्ता के साथ 26 सितंबर 2012 को हुई थी। युवती का कहना है कि उसकी सास सुवर्णा गुप्ता ने शादी के दो माह बाद ही करवा चौथ के दिन प्रताडऩा शुरु कर दी थी। उससे सोने की चेन मांगी गई। उसने जब नवरात्रि पर घर जाने की बात की तो उससे मारपीट की गई। उसके यहां 4 जनवरी 2014 को पुत्र का जन्म हुआ। इसके बाद भी दहेज में सोने की चेन, कंगन, पायल और पेंडेंट की मांग जारी रही। मार्च 2017 में ससुराल पक्ष को 50 हजार रुपए दिया तो अप्रैल में पुन: एक लाख की मांग की गई। आखिरकार परेशान होकर युवती अपने मायके आयी और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने उसके पति और सास के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

error: Content is protected !!