इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय का जल्द ही कायाकल्प होगा। अस्पताल के जर्जर हो चुके बाह्यरोगी विभाग भवन के स्थान पर जल्द ही दो मंजिला भवन करीब चार करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा। भवन निर्माण कार्य के लिए 4 अक्टूबर को मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा दोपहर 12 बजे भूमिपूजन करेंगे।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में डाक्टर्स चेंबर के अलावा इमरजेंसी वार्ड, ओटी कक्ष, सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षालय, पंजीयन एवं दवा कक्ष सहित ओपीडी के 13 कक्ष बनाए जाएंगे। ओपीडी ब्लाक निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से 389 लाख रुपए की प्रशासकीय मंजूरी मिल गई है, और मप्र लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसे जारी भी कर दिया है। गुरुवार, 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे इसका भूमिपूजन होगा।
ऐसा होगा नया भवन
नया भवन दो मंजिल का होगा। भवन के भूतल का क्षेत्रफल 1353.00 वर्गमीटर होगा। इसमें ओपीडी कक्ष 13 होंगे। इसके अलावा पंजीयन कक्ष एवं दवा वितरण कक्ष, प्रशासकीय ब्लॉक जो कार्यालय के उपयोग के लिए होगा। आकस्मिक वार्ड, माइनर ऑपरेशन थिएटर, मरीजों के लिए प्रतीक्षालय, टॉयलेट ब्लाक होगा साथ ही लिफ्ट वेल प्रस्तावित है। भवन के प्रथम तल का क्षेत्रफल 1085.00 वर्गमीटर होगा। इस तल में एक मीटिंग हॉल होगा, पांच वार्ड बनेंगे जिसके प्रत्येक वार्ड में आठ बिस्तर रहेंगे। इन सभी कार्यों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो चुकी है।
अभी हैं, ऐसे हालात
वर्तमान में बाह्य रोगी विभाग एक मंजिल का है और वर्षों पूर्व बने होने के कारण कई जगह से जर्जर हो चुका है, कई कक्षों का प्लास्टर गिर रहा है, दीवारों में दरारें पडऩे लगी है। कई बार यहां छोटी-छोटी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुराने कक्ष में बैठने में कर्मचारियों को हमेशा भय बना रहता है। अस्पताल की कई वर्ष पुरानी बिल्डिंग का पूर्व में पर्याप्त मेंटेनेंस नहीं होने से प्लास्टर कई जगहों से गिर रहा है। इससे हमेशा खतरा बना रहता है। अस्पताल में अधिकतर गरीब मरीजों की भीड़ बनी रहती है, कभी कोई बड़ा हादसा न हो, इसके लिए रोकस की बैठक में नए भवन को मंजूरी दी थी।
जल्द बदलेंगे सूरत
हमने रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल की वर्तमान बिल्डिंग की जगह नयी और सर्वसुविधायुक्त भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया था। उस पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए लगातार सरकार से संपर्क किया और अब इसके लिए मंजूरी मिल गयी है। जल्द ही जर्जर भवन के स्थान पर नया और सुविधायुक्त भवन होगा, यह अस्पताल की दशा बदलने के हमारे प्रयासों का एक और कदम है, आगे भी ऐसे ही कार्य होते रहेंगे।
डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक एवं अध्यक्ष मप्र विधानसभा