होशंगाबाद। शनिवार को कलेक्टर प्रियंका दास ने पचमढी पहुंचकर नागद्वारी मेले की संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने पगारा स्थित सहायक कंट्रोल रूम के निरीक्षण में अधिकारियों से चर्चा में पूछा कि इस वर्ष मेला अवधि में स्लीपर बसों को पचमढ़ी में प्रवेश देने से रोकने के निर्णय का पालन प्राथमिकता से किया जा रहा है कि नहीं? अधिकारियों ने बताया कि मटकुली में बसों की पार्किंग के लिये जगह न होने से बसों की एंट्री पगारा में ही की जा रही है।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बस से संबंधित निर्देशों का पालन कड़ाई से करें। आवश्यकतानुसार नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने इसके पश्चात अस्थायी बस स्टैण्ड एवं फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था देखी। उन्होंने पार्किंग में कीचड़ के कारण हो रही असुविधा को देखते हुए पार्किंग स्थल पर संबंधित अधिकारी को मिट्टी डलवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने तहसील स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर कंट्रोल रूम का सिस्टम देखा. कलेक्टर ने कहा कि पुलिस एवं मेला समिति का एक ही वायरलैस सिस्टम होने से आवश्यक संदेशों का प्रसारण त्वरित गति से नहीं हो पाता है। उन्होंने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को निर्देशित किया कि वे मेला समिति के लिये पृथक से वायरलैस सिस्टम बनाने के लिये प्रस्ताव बनाएं। जलगली व नागफनी में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिये की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। कलेक्टर ने उपस्थित श्रद्धालुओं से चर्चा की। नागपुर के श्रद्धालु महादेव एवं उनके साथियों ने बताया कि वे हर वर्ष नागद्वारी मेला में श्रद्धा से आते हैं। प्रशासन ने अच्छा इंतजाम किया है। उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि गत वर्ष से व्यवस्थाएं बेहतर हैं। उल्लेखनीय है कि नागद्वारी मेला 15 अगस्त तक चलेगा। मेला समिति के अनुसार अब तक करीब 1 लाख श्रद्धालु मेला में आ चुके हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कलेक्टर ने देखी नागद्वारी मेले की व्यवस्था
For Feedback - info[@]narmadanchal.com