इटारसी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत कल 29 जनवरी को शहर में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलायी जाएगी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी ने बताया कि अभियान सुबह 5 बजे से रेलवे स्टेशन पर शुरु हो जाएगा जहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता जाकर रेलों में सफर कर रहे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे।
पल्स पोलियो अभियान की औपचारिक शुरुआत सरकारी अस्पताल में सुबह 9:35 बजे से होगी। यहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आरबी अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, स्वयं डॉ.एके शिवानी सहित नर्सिंग स्टाफ द्वारा बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर की जाएगी। इस बार अभियान में शहर और आसपास करीब साढ़े सत्रह हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। इटारसी नगर के सभी वार्डों के अलावा आर्डनेंस फैक्ट्री अस्पताल, रेलवे अस्पताल नयायार्ड, बस स्टैंड पर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता आदि का भी सहयोग लिया जाएगा।