इटारसी। कल मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश सहित इटारसी में भी समारोह होगा। नगर पालिका कार्यालय परिसर में नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में स्थापना दिवस समारोह होगा।
इस अवसर पर सीएमओ संजय दीक्षित सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सुबह 10:05 बजे राष्ट्रध्वज वंदन के बाद राष्ट्रगान, 10:10 पर संदेश वाचन, 10:25 पर संकल्प, 10:30 से 10:55 तक जीवोदय के बच्चे पर्यावरण पर आधारित नाटिका प्रस्तुत करेंगे। वंदे मातरम से कार्यक्रम का समापन होगा।
सायकिल अनुदान योजना के अधिकार पत्र बंटेंगे
शासन की मुख्यमंत्री सायकिल अनुदान योजना के अंतर्गत शहर के 14 श्रमिकों को अतिथि सायकिल के अधिकार पत्र सौंपेंगे। इस योजना में वास्तविक व्यय का 90 फीसदी अथवा 4 हजार रुपए सायकिल का बिल प्रस्तुत करने पर हितग्राही के खाते में जमा किया जाता है। यह योजना केवल उन श्रमिकों के लिए है, जिसके पास लगातार तीन वर्ष से मजदूरी का कार्ड हो। पिछले वर्ष नपा ने 28 श्रमिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया था।