इटारसी। 11 केवी लाइन मेंटेनेंस के चलते कल 05 अप्रैल 2025, शनिवार को न्यास उपकेंद्र से संचलित 11 केवी सूरजगंज फीडर एवं बूढ़ी माता उपकेंद्र से संचलित 11 गांधी नगर फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में गुर्रा, पथरोटा, केसला वितरण केन्द्र के उपकेन्द्र धौंखेड़ा, गुर्रा, पथरोटा, चौकीपुरा और केसला में 11 केवी फीडर पांजरा, सोनतलाई, रामपुर, सुपरली, कीरतपुर, जुझारपुर, चौकीपुरा, सुखतवा, सहेली का मेंटेनेंस होगा। इनसे संबंधित सभी घरेलू एवं कृषि पंप से संबंधित ग्राम एवं उच्चदाब उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।