दस चालान काटे, कल होगी वाहन चालकों की बैठक
इटारसी। सुरक्षित यातायात के लिए पुलिस का ट्रैफिक अमला सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। कल से प्रारंभ हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन पुलिस ने नेशनल हाईवे 69 पर वाहन चालकों की जांच की। वाहन चालन के प्रति सावधानी, नियमानुसार वाहन चालन, बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने आदि की समझाइश वाहन चालकों को दी जा रही है। पहले दिन नियमानुसार वाहन संचालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान दस चालान काटकर 25 सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया।
यातायात उपनिरीक्षक नागेश वर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के टिप्स दिए जाएंगे। जनजा$गृति कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इसी सिलसिले में 10 जनवरी को गांधी मैदान पर वाहन चालकों को आमंत्रित किया गया है जिन्हें यातायात के नियमों की जानकारी देकर उनसे नियम पालन करने को कहा जाएगा। उन्होंने शहर के समस्त वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे सुबह 11 बजे गांधी मैदान पहुंचें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कल से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज़, दे रहे समझाइश
For Feedback - info[@]narmadanchal.com