इटारसी। वार्षिक लेखाबंदी के कार्य के लिए कल 1 अप्रैल को कृषि उपज मंडी में अनाज खरीद का कार्य नहीं होगा। मंडी प्रबंधन ने किसानों से निवेदन किया है कि वे कल 1 अप्रैल मंगलवार को अपनी उपज लेकर न आएं।
कृषि उपज मंडी सचिव अरविंद परिहार ने बताया कि इटारसी मंडी में 1 अप्रैल को नीलामी कार्य बंद रहेगा। व्यापारी संघों की मांग पर वार्षिक लेखा बंदी कार्य के लिए 1 अप्रैल 2025 मंगलवार को प्रतिवर्ष अनुसार नीलामी (घोष)विक्रय कार्य बंद रहेगा।
उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है, कि इटारसी मंडी में कृषि उपज विक्रय के लिए 2 अप्रैल को लेकर आएं।