भाजपा के विरोध में किया प्रदर्शन एवं नारेबाजी
इटारसी, 11 फरवरी. नगर कांग्रेस कमेटी ने एटीएस द्वारा जासूसी में पकड़े गए धु्रव सक्सेना का आज शाम यहां पुतला दहन किया. कांग्रेस ने कहा कि चार शहरों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को रक्षा संबंधी व देश की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वालों की गिरफ्तारी हुई जिसमें धु्रव सक्सेना भी शामिल है, जिसे भाजपा के आईटी सेल का संयोजक बताया जा रहा है.
नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने इस राष्ट्रद्रोही कार्य के विरोध में स्थानीय जयस्तंभ चौक पर भाजपा व आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर धु्रव सक्सेना का पुतला जलाया और भाजपा के विरोध में नारेबाजी की. नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने बताया कि देश के हृदय स्थल मध्यप्रदेश में राष्ट्रद्रोही और पाकिस्तानी एजेंसी के जासूसों का गिरफ्तार होना एक बड़ा गंभीर मामला है. राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता की गिरफ्तारी भाजपा का असली चेहरा उजागर करती है. श्री राठौर ने बताया कि कॉल सेंटरों के माध्यम से पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को सेना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाती थी. हम समस्त कांग्रेसजन इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग करते हैं.
इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, सम्राट तिवारी, हिमांशु अग्रवाल, विक्रमादित्य तिवारी, शेष मेहरा, अजय अहिरवार, शैलेन्द्र पाठक, ब्रजेश सेंगर, रौनक छाबड़ा, श्याम तिवारी, देवी मालवीय, वीर कुशवाहा, अभिषेक साहू, देवी खड़ोतिया, अमल सरकार, सतीष बैस, बैजू कलोसिया, भानूप्रताप सिंह, कपिल अहिरवार, संजीव चौरे, पार्षद अरविंद चन्द्रवंशी, राहुल वर्मा, बब्लू अवस्थी, अर्जुन यादव, रामशंकर सोनकर, नीरज राठौर, नवीन मुरखेडिय़ा, नर्मदाप्रसाद रैकवार आदि उपस्थित रहे.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कांग्रेस ने किया धु्रव सक्सेना का पुतला दहन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com