कामायनी एक्सप्रेस में यात्री की बीमारी से मौत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज शाम करीब सवा चार बजे कामायनी एक्सप्रेस में एक यात्री की बीमारी के चलते मौत हो गई। यहां रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को उतरवाकर जीआरपी को सौंप दिया है। बताया जाता है उसे लिवर संबंधी बीमारी थी जिसके उपचार के लिए उसके पिता और अन्य परिजन उसे मुंबई लेकर जा रहे थे, 18 जनवरी को उसका आपरेशन था, लेकिन रास्ते में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई।
डिप्टी एसएस अनिल राय ने बताया कि कामायनी एक्सप्रेस के एस-9 कोच की बर्थ क्रमांक 58 में फूलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस की यात्रा कर रहे विष्णु पिता अवधेश गुप्ता 16 वर्ष को ट्रेन में यात्रा के दौरान उस वक्त खून की उल्टियां हुईं जब ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से निकली। कंट्रोलरूम से सूचना मिलने पर यहां डाक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने जांच करके यात्री को मृत घोषित कर दिया। ट्रेन से शव को उतरवाकर जीआरपी को मामला सौंप दिया है।

error: Content is protected !!