होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार आज अवैध उत्खनन के खिलाफ राजस्व, खनिज एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। कार्यवाही में अवैध उत्खनन करते 2 डम्परो एवं 2 पोकलेन को जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार 1 डंपर एवं 1 पोकलेन ग्राम हुरियापिपर एवं ग्राम बांद्राभान से 1 डंपर एवं 1 पोकलेन को अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया है ।जप्त वाहनों को देहात थाना में अभिरक्षा में खड़ा किया गया। जप्त पोकलेन एवं डंपर वाहनो पर रेत नियम 2019 एवं गौण खनिज नियम 1996 के संशोधित नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे |कार्यवाही में तहसीलदार श्री शैलेंद्र बड़ोनिया, नायब तहसीलदार प्रमेश जैन, नायब तहसीलदार ललित सोनी, खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, एएसआई रघुवंशी सहित खनिज तथा पुलिस का अमला शामिल रहा।
कार्यवाही : 2 डम्पर एवं 2 पोकलेन जब्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
