इटारसी। बुधवार दोपहर वार्ड नंबर 5 के प्यासा नगर में नगरीय प्रशासन को आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना मिली। नपा के अमले ने जाकर देखा तो पता चला कि 8-10 घरों पर कांग्रेस के झंडे लगे हुए थे। अधिकारियों ने मकान मालिकों को बताया कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है तो मकान मालिकों ने स्वयं ही झंडों को निकाल दिए। यही कारण है कि अधिकारियों को सख्ती नहीं बरतना पड़ा।
संपत्ति विरूपण के तहत हुई कार्रवाई
आचार संहिता लागू है यही कारण है कि नपा ने संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई की गई। अधिकारियों की माने तो आचार संहिता में जो निर्देश है उनके तहत ही कार्रवाई की गई है। किसी पार्टी विशेष के तहत कोई कार्रवाई नहीं होती। इस मामले में किसी ने भी विरोध नहीं किया इस वजह से प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज नहीं किया।
इनका कहना है…!
प्यासा नगर में आचार संहिता उल्लंघन की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा लोगों को समझाइश दी तो सभी ने अपने घरों से सभी झंडे निकाल दिए। किसी ने विरोध नहीं किया इस वजह से सख्त कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
संतोष सिंह बैस, उपयंत्री, नपा
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कार्रवाई : कांग्रेस के झंडे-बैनर निकाले, मामला दर्ज नहीं
For Feedback - info[@]narmadanchal.com