कालेज विद्यार्थियों को देना होगी जानकारी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विश्वविद्यालय परीक्षा में छात्र-छात्राओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सत्र 2019-20 की विश्विद्यालय परीक्षा में शामिल हो रहे स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं की यथास्थिति (लोकेशन) लॉकडॉउन की स्थिति में वर्तमान निवास स्थान संबंधी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराने लिंक के माध्यम से नियमित एवं प्राइवेट छात्र-छात्राओं द्वारा 08 जून 2020 तक अनिवार्य रूप से जानकारी अधतन की जानी है।
गर्ल्स कालेज की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने बताया की स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त नियमित एवं प्राइवेट छात्र-छात्राओं को कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा मैसेज प्रेषित किया जा रहा है। सभी स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त नियमित एवं प्राइवेट छात्र-छात्राओं हेतु जारी लिंक उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल, ई-प्रवेश पोर्टल तथा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। जिन छात्र-छात्राओं को मैसेज नहीं आये हैं, उन्हें भी अपने मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर से जानकारी भरना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!