काव्यांजलि में पढ़ी कवियों ने रचना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आओ बेठो पास हमारे, हल्का मन कर लें। उक्त गीत की पंक्तियों से होशंगाबाद में आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ गीतकार रामकिशोर नाविक ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि हिमांशु सिंह हार्दिक के संयोजन में काव्यांजलि शीर्षक से नालंदा इंग्लिश मीडियम स्कूल, रसूलिया होशंगाबाद में काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
काव्य संध्या में इटारसी से रामकिशोर नाविक, आलोक शुक्ल अनूप, साहिल श्रोती, बुधनी से संदीप मदन गुरु, राकेश शर्मा राज, देवांश बैरागी, होशंगाबाद से सुनील भिलाला, सौरभ यादव सूर्य, हिमांशु शर्मा, हिमांशु सिंह हार्दिक, शिवा यादव कवियों ने अपने प्रतिनिधि गीत, गजलों, मुक्तकों से सौहाद्र्र और खुशनुमा माहौल बनाया और आनंदित हुए। काव्यांजलि का संचालन संदीप मदन गुरु ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशोर नाविक ने की और आभार सुनील भिलाला ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!