इटारसी। युवा पत्र लेखक मंच के तत्वावधान में कवि गुलाब भूमरकर के संयोजन में शनिवार रात दीवान कॉलोनी स्थित कुणाल कुंज पुरानी इटारसी में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। बसंत उत्सव श्रंखला के तहत आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. रामवल्लभ गुप्त ने की। देर रात तक चली काव्य गोष्ठी में विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध व्यंग्यकार बृजकिशोर पटेल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कवि गुलाब भूमरकर ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया। इसके बाद अरविंद त्रिपाठी ने गज़ल लिख रहा हूं कलाम लिख रहा हूं, मोहब्बत में तुझको सलाम लिख रहा हूं, माखनलाल निर्मोही ने मिलकर चलाएं घर धंधा, सजनवा तुम सूरज हम चंदा, जफऱ उल्लाह खान ने वादा क्यों भूल जाते हैं वो हमने तो उनके वादे पर सबकुछ लुटा दिया, राजेन्द्र भावसार सागर ने अखिल भारतीय हुआ कवि सम्मेलन पधारे तीन चिंतामन और दो बेगन, सुनील जनोरिया ने मूल वसूलेंगे पुलवामा का रचना का पाठ किया।
इनके अलावा राजेश गुप्ता, ममता वाजपेयी, अविनेश चंद्रवंशी, सुनील यादव, मनमोहन यादव, राजेश दुबे, मगनलाल पटेल, जमना सिंह राजपूत, बीएल पटेल आदि ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।