इटारसी। राष्ट्रीय कवि संगम जिला होशंगाबाद द्वारा काव्य संगम एवं जिला अधिवेशन का आयोजन 29 जनवरी को ठाकुर जी गार्डन न्यास कालोनी में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल करेंगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष सुमित ओरछा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक मनीष सिंह ठाकुर, सहसंयोजक गोविन्द श्रीवास्तव, संभाग प्रभारी केप्टन किशोर करैया और जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेयी ने काव्य प्रेमियों से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।