इटारसी। गांधीनगर निवासी सराठे परिवार ने लॉक डाउन अवधि में कंटेन्मेंट क्षेत्र में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करने वाले नगर रक्षा समिति के सदस्यों का स्वागत किया है। समिति के 40 सदस्यों पर पुष्पवर्षा कर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया है।
गांधीनगर निवासी सावित्री देवी, चिंता देवी, रानी, रमेश, ओमप्रकाश, दीपक सराठे के परिवार के सभी सदस्यों ने बीती रात 10 बजे नगर रक्षा समिति के 40 सदस्यों का पुष्प वर्षा कर श्री फल देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर रानी सराठे ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 50 दिनों से इटारसी नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा शहर के हॉटस्पॉट पॉइंट और नगर के अन्य क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे सभी साथियों का हमने स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया। आज हमारे शहर ने इस विश्वव्यापी महामारी पर विजय प्राप्त की है तो इसका श्रेय रक्षा समिति ओर प्रशासन की पूरी टीम को जाता है। अगर आज हम स्वस्थ हैं तो आप सभी सदस्यों की वजह से जिन्होंने अपने जीवन की परवाह किए बिना 24 घंटे हमारी सुरक्षा में तैनात रहे। हम परिवार सहित आप सभी का धन्यवाद करते हैं।