इटारसी। सेवा की भावना को मूर्तरूप देते हुए आज इनरव्हील क्लब सीनियर की सदस्यों ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय स्कूल मेहरागांव में जाकर वहां अध्ययनरत बच्चों को ऊनी स्वेटर का वितरण किया। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती संध्या सोनी ने इस अवसर पर कहा कि ठंड से बचाने के लिए बच्चों को स्वेटर का वितरण किया है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मन लगाकर अध्यापन करें और लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें। अपनी मेहनत से अपने गांव और देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती संध्या सोनी के साथ ही श्रीमती मिनोती बनर्जी, श्रीमती शोभा राजपूत, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती सुनीता चौरे, श्रीमती रेणु कोहली, श्रीमती इंद्रा अग्रवाल, श्रीमती कुसुम तिवारी सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थी।