इटारसी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आज सोमवार को चावल बाजार स्थित गौरव किराना दुकान पर पहुंचकर यहां से खुला खाद्य तेल जब्त कर सेंपल लिया और जांच के लिए लैब भेजा।
दरअसल, खुला तेल बेचना प्रतिबंधित है, ऐसे में विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। आज भी गौरव किराना से खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक और लीना नायक ने पहुंचकर 75 लीटर सोयाबीन का खुला तेल जब्त किया। जब्त तेल की कीमत करीब 6000 रुपए बतायी जा रही है। बता दें कि खुला तेल विक्रय के लिए प्रतिबंधित है, क्योंकि खुले तेल में मिलावट की संभावना ज्यादा रहती है। इसीलिए खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम में खुला तेल बिक्री प्रतिबंधित है।
इसके साथ ही रामा फूड प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रियल एरिया खेड़ा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पोंगा फिंगर एवं पापड़ खार का नमूना जांच हेतु लिया है। नमूने की जांच रिपोर्ट उपरांत आवश्यक न्यायालयीन कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
इनका कहना है…!
कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि इटारसी में खुला तेल बेचा जा रहा है। उनके आदेश से यहां आकर जांच की है। यहां 75 लीटर सोयाबीन का खुला तेल मिला है, यह तेल जब्त करके सेंपलिंग के लिए भेजा है। गौरव किराना में खुला तेल मिलने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
शिवराज पावक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी
हमारे यहां पैक तेल ही बेचा जाता है। दरअसल, तेल की कुछ कुप्पियां फूट गयीं थी जिनसे तेल गिर रहा था। उसी तेल को अन्य डिब्बों में रखा गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उसे ही जब्त किया है। हमारे यहां मिलावट जैसी कोई बात नहीं है।
अनिल अग्रवाल, संचालक गौरव किराना