इटारसी। कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष विक्रम तोमर ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का नाम लिए बिना जयस्तंभ पर दिए उनके भाषण का सिलसिलेवार जवाब दिया है। श्री तोमर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा और उनके भाई भवानी शंकर शर्मा पर आरोप लगाने वाले उनके साथ बैठने के लायक भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जयस्तंभ पर जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने करते हुए व्यापारियों को चोर बताया, वे बताएं कि जब उन्होंने मंडी का कार्यभार संभाला तो यहां पुराने शेड के नवीनीकरण के बाद पुराने शेड का माल कहां गया, जब से वे मंडी अध्यक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हारे हैं, जब से एक भी बैठक में क्यों नहीं आ रहे। यदि वे किसानों के इतने हितैषी हैं तो उनको बैठक में आना चाहिए। क्यों चुनाव लड़कर किसानों के प्रतिनिधि बने हो।
मंडी अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि छोटा हमेशा छोटा ही रहेगा और बड़ा हमेशा बड़ा ही रहेगा। सूरज को दीपक दिखाने की कोशिश न करें। जिस भाषा का उपयोग कार्यकारी अध्यक्ष ने किया उससे साबित हो गया है कि छोटे लोग हमेशा छोटी बातें ही करेंगे।
मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर यहीं नहीं रुके, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जब मंडी के चुनाव हो रहे थे तो उनको घर बुलाकर तीस लाख रुपए लेकर चुनाव नहीं लडऩे का ऑफर दिया था, लेकिन मैं बिकने वालों में से नहीं हूं। आपका गलत तरह से कमाया पैसा आपको ही मुबारक हो। हमने ईमानदारी से मंडी में विकास कार्य किए हैं और उसके परिणाम स्वरूप हमें 1 अक्टूबर को प्रदेश सरकार से पुरस्कार मिल रहा है। हमें प्रदेश की प्रथम मंडी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। अब वे पिपरिया से दावेदारी कर रहे हैं, मेरी तो कांगे्रस नेता सुरेश पचौरी से गुजारिश है कि उनको ही टिकट दिलाएं ताकि उनको पता चल जाए कि वे कितने पानी में हैं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक संचालक पीयूष शर्मा ने कहा कि इटारसी कृषि उपज मंडी में विक्रम तोमर के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं। इसके लिए इस मंडी को प्रदेश में पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल ने उपस्थित किसानों से जैविक खेती और गौ पालन को बढ़ावा देने का अनुरोध किया। संचालन अध्यक्ष प्रवक्ता देवेन्द्र पटेल ने एवं आभार प्रदर्शन सांसद प्रतिनिधि संदीप मालवीय ने किया।
मलोथर के किसान को मिला ट्रैक्टर
कृषि उपज मंडी में आज बंपर ड्रा के साथ ही किसान विपणन योजना के अन्य पुरस्कारों के लिए ड्रा हुआ। बंपर पुरस्कार के तौर पर 35 हार्सपावर का टै्रक्टर भूमिपुत्र ग्राम देशमोहनी के किसान रमेश चौरे के नाम खुला। इसी तरह से नर्मदा जयंती के दौरान होने वाले ड्रॉ में प्रथम 21 हजार रुपए का पुरस्कार रोहित साहू मलोथर, द्वितीय दो पुरस्कार 15-15 हजार के राजकुमार भिलाला हिरनखेड़ा और मुन्नालाल पिता बाबूलाल मलोथर, 11-11 हजार के तीन पुरस्कार राकेश कुमार मिसरौद, उदिति सिंह रहेड़ा, राकेश चौरे सेमरीखुर्द, पांच-पांच हजार के चार चौथे पुरस्कार प्रकाश चौरे सेमरीखुर्द, रामशंकर पटेल घुघवासा, आकाश सिंह गोहरगंज रायसेन को मिला। इसी तरह से बलराम जयंती पर होने वाला ड्रा भी आज ही किया गया।
इसमें 21 हजार का प्रथम पुरस्कार अनूप सिंह पिता मेहताब सिंह ग्राम भट्टी, 15 हजार के दो पुरस्कार पुरुषोत्तम दुर्गा प्रसाद बुधवाड़ा और ग्लेडविन अल्फ्रेड ग्राम मकोडिय़ा, 11 हजार के तीन पुरस्कार रूपचंद शंकर लाल ग्राम मढ़ावन बाबई, बनवारी लाल ग्राम पथौड़ी, अशोक कन्हैयालाल इटारसी, चौथे पांच हजार के चार पुरस्कार मुकेश पटेल पिता लोटन पटेल दमदम, सुरजीत सिंघ रतवाड़ा सिवनी मालवा, विनोद सिंह गुलाब सिंह सेमरीखुर्द, नरेन्द्र सराठे पर्रादेह को मिला। इस अवसर पर शिवराम मलैया, अनिल बुंदेला, संजय खंडेलवाल, महेन्द्र चौधरी, भूपेन्द्र चौकसे का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।