इटारसी। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा ने प्रदेश के समस्त पशुपालक को पशुपोषण के लिये राहत राशि की मांग मुख्यमंत्री से की है। प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के चलते लंबे समय से लॉक डाउन चल रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गौ पालक एवं पशु पालक नियमों का पालन करते हुए घरों में रह रहे हैं।
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आरके ग्वाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यश ग्वाल ने बताया कि पशुओं को भूसा चारा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कमजोर वर्ग के पशुपालक स्वयं ही अपना भरण पोषण करने में असमर्थ है। ऐसे में पशुधन के लिये चारा उपलब्ध न होने से पशु कमजोर हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में कमजोर वर्ग के पशुपालकों को राहत राशि के रूप में लगभग 10 हजार रुपये उपलब्ध कराया जाये। साथ ही पशुपालक विभाग से पशुओं के लिये चारा, खली-चुनी की दुकान खुलवाकर खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जाए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
की पशुपोषण राहत राशि की मांग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com