इटारसी। रेलवे द्वारा भारी कोहरे की वजह से रद्द की गई 51189-51190 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी-इटारसी पैंसेजर प्रयाग राज कुंभ के दौरान बहाल कर दी गई है। इससे छोटे स्टेशनों के गरीब तबके को कुंभ स्नान करने के लिए इलाहाबाद तक सस्ती ट्रेन की सुविधा मिलेगी। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि यह गाड़ी इटारसी से प्रारम्भ होकर मानिकपुर तक और वापसी में मानिकपुर से इटारसी तक चल रही थी और केवल मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी के बीच रद्द की गयी थी। कुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे द्वारा डबल फेरे में ट्रेन को इलाहाबाद छिवकी स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया है। विशेष स्नान पर्व के दौरान ट्रेने का शेड्यूल बनाया है।
ऐसे चलेगी ट्रेन
51189
इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेन्जर
जनवरी 2019-दिनांक 13,14,15,16,19,20,21,22
फरवरी 2019-दिनांक 02,03,04,05,08,09,10,11
51190
इलाहाबाद छिवकी-इटारसी पैसेन्जर
जनवरी 2019-दिनांक 14,15,16,17,20,21,22,23
फरवरी 2019-दिनांक 03,04,05,06,09,10,11,12
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कुंभ स्नान पर्व में चलेगी ट्रेन, रेलवे का निर्णय
For Feedback - info[@]narmadanchal.com