इटासी। कृषि उपज मंडी में नया गेहूं आना शुरु हो गया है। आज इस सीजन में पहली बार केसला ब्लॉक से नए गेहूं की आवक मंडी में हुई।
केसला ब्लाक के सुखतवा का किसान कपिल साहू 17 क्विंटल गेहूं शनिवार को बेचने लेकर आया था। अध्यक्ष प्रवक्ता देवेन्द्र पटेल ने बताया कि कपिल साहू का गेहूं 1751 रुपए की दर से बिका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष समर्थन मूल्य 1625 रुपए घोषित किया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 1550 रुपए था। आज आए गेहूं को जीएम फूड्स पहली लाइन ने खरीदा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कृषि मंडी में नया गेहूं आना शुरु
For Feedback - info[@]narmadanchal.com