इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में संचालित स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ। पिछले 12 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में टैली कोर्स में कॅरियर, सॉफ्ट टॉयज मैकिंग में कॅरियर एवं सिलाई में कॅरियर, विषय पर 190 छात्र-छात्राओं ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र प्राप्त किये।
प्राचार्य डॉ.पीके पगारे की अध्यक्षता में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में टैली की प्रशिक्षिका मंजू ठाकुर, प्रशिक्षक नागेन्द्र प्रसाद, सिलाई प्रशिक्षक हेमलता सूर्यवंशी, ममता दुबे तथा सॉफ्ट टॉयज की प्रशिक्षक अंजू गुप्ता एवं यशोदा चौरे उपस्थित होकर विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव बांटे। अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ.पीके पगारे ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कोई भी हुनर हम प्राप्त करें, उसे निरंतर जारी रखना चाहिए, तभी उसमें निखार आता है। मनुष्य के जीवन में हुनर अक्सर अप्रत्याशित रूप से रोजी रोटी का साधन बन जाता है, इसलिए छात्र-छात्राओं को कौशल विकसित करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के संचालक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.पीके अग्रवाल ने विद्यार्र्थियों को स्वरोजगार से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. राकेश मेहता, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. गायत्री राय, डॉ.अर्चना शर्मा, डॉ.सुसन मनोहर, सुशीला बरबड़े तथा अतिथि विद्वान उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कॅरियर बनाने 190 विद्यार्थियों ने दिखायी रुचि
For Feedback - info[@]narmadanchal.com