इटारसी। भारतीय मजदूर संघ की द्वारा 23 जून को केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीति व नीति आयोग की नीतियों का विरोध में जिला मुख्यालय होशंगाबाद में 11:00 बजे से धरना दिया जायेगा। भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष सुनील चिंचलवार ने इस विषय में जानकारी दी कि इस मौके पर प्रधानमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर होशंगाबाद को दिया जायेगा। इस धरने में बीएमएस से संबंधित सभी यूनियन आयुध निर्माणी, रेलवे, एमईएस, रेत खदान, आंगनवाडी़, म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ, म.प्र. बिजली कर्मचारी संघ, बैंक कर्मचारी व अधिकारी संघ, नगरपालिका कर्मचारी संघ, मंडी कर्मी, एसपीएम कर्मचारी संघ, रेशम केन्द्र कर्मचारी संघ, पावरग्रिड कर्मचारी संघ शामिल होंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में धरना 23 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com