इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में कक्षा पांचवी से सातवीं तक के बच्चों के लिये केशलेस एवं बैंकिंग जागरूकता पर यश बैंक के अधिकारियों द्वारा वर्कशाप लगाई गइ। इस वर्कशाप में बैंक अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि केशलेस ट्रांजेक्सन क्या होता है, डेविट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं, बैंक किसके अंतर्गत कार्य करती हैं, आरबीआई क्या तथा इसकी स्थापना कब हुई? केवायसी क्या है, बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा लांच किये गये भीम एप्लीकेशन के बारे में भी बताया। बच्चों द्वारा भी कई रोचक प्रश्न पूछे गये जिसमें बैंक लोन लेने के बाद यदि नहीं चुकायेंगे तो क्या होगा, बैंक किन रुपए से लोन देती है? एक छात्र ने पूछा कि यदि बैंक बंद हो जाये या भाग जाये फिर क्या करेंगे? इसके जवाब में अधिकारियों ने बताया कि डीआईसीजीसी संस्था जो कि आरबीआई द्वारा बनाई गई है जिसमें खातेदार का बैंक में जमा धन का बीमा रहा है? यदि बैंक बंद होती है या भागने की स्थिति में खातेदार डीआईसीजीसी संस्था में क्लेम कर अपनी जमा राशि प्राप्त कर सकता है? वर्कशाप में बच्चों का बैंक से संबंधित एक सामान्य ज्ञान का वैकल्पिक प्रश्न पत्र भी हल कराया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य मनीता सिद्दीकी ने कहा कि इस तरह की वर्कशाप से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है और उन्हें अभी से भविष्य में क्या चुनना है, इसकी सही गाइड लाइन प्राप्त होती है? वर्कशाप में स्कूल संचालक जाफर सिद्दीकी विशेष रूप से उपस्थित थे?